असम ने राष्ट्रीय पैरा-तैराकी चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण सहित नौ पदक जीते

गोवा के पंजीत में आयोजित राष्ट्रीय पैरा तैराकी चैंपियनशिप में असम ने नौ पदक जीते। अंतरराष्ट्रीय तैराकी कोच और असम पैरालंपिक एसोसिएशन के सचिव राजीव डे के नेतृत्व में असम की टीम ने तीन स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक जीते।

असम के कृष्ण दास ने जूनियर लड़कों की 100 मीटर बेस्ट स्ट्रोक और 200 मीटर फ्रीस्टाइल श्रेणी में दो स्वर्ण पदक जीते। असम के लिए तीसरा स्वर्ण पदक सूर्या सैकिया ने जीता। उन्होंने 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक में स्वर्ण पदक और 50 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत पदक जीता।

रविवार को शुरू हुए टूर्नामेंट में असम की येसमीन खातून ने तीन रजत पदक जीते। जूनियर लड़कियों की श्रेणी में येसमीन ने 100 मीटर बेस्ट स्ट्रोक और फ्रीस्टाइल में रजत पदक और 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक श्रेणी में तीसरा रजत पदक जीता। असम की साजिदा बेगम ने सीनियर महिला वर्ग की 100 मीटर बेस्ट स्ट्रोक में कांस्य पदक जीता और प्रीति दास ने 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक में कांस्य पदक जीता।

असम पैरालंपिक एसोसिएशन की मुख्य प्रायोजक रिनिकी भुयान शर्मा ने इस शानदार उपलब्धि के लिए असम के सभी पैरा-तैराकों को बधाई दी। इस टूर्नामेंट में असम से आठ लोगों की टीम ने भाग लिया था। असम पैरालंपिक एसोसिएशन ने गुवाहाटी में आयोजित चौथी ऑल असम पैरालंपिक चैंपियनशिप में उनके प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन किया।

AssamAssamese NewsDaily time axomGuwahatiIndia
Comments (0)
Add Comment